दुमका में इंजीनियरिंग कॉलेज का उदघाटन, सीएम ने कहा
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में रविवार को गवर्मेट इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया. इस इंजीनियरिंग कॉलेज को पीपीपी मोड पर टेक्नो इंडिया समूह संचालित करेगा. मौके पर सीएम ने कहा : आज के दौर में जिसके पास तकनीक है, वही तरक्की कर रहा है. राज्य में संसाधन की प्रचुरता है, हमें तकनीकी तौर पर दक्ष बनना होगा, तभी हम तेज गति से तरक्की कर पायेंगे. इसके लिए यह इंजीनियरिंग कॉलेज अहम साबित होंगे.
सीएम ने कहा : राज्य सरकार दुमका में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भी गंभीर है. जमीन की समस्या को महीने भर के अंदर दूर कर ली जायेगी. वहीं इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत मुखियाओं को पहली किस्त की राशि प्रदान की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. कहा : उनकी सरकार 20-25 दिनों के अंदर 1000 शिक्षकों की बहाली करने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग व डीआरडीए में भी बहाली की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग में 75 से 80 पदों पर नियुक्ति होगी. 10 दिनों के अंदर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के रिक्त पड़ी आरक्षित सीटों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी करायी जायेगी.