दुमका : स्थानीयता बचाव संघर्ष समिति व संयुक्त छात्र संघ ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव संबंधी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान के विरोध में उन्हें काला झंडा दिखाया. मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने जा रहे थे. इस बीच सैकड़ों की संख्या में मौजूद आदिवासी-मूलवासी छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाये. सभी सिदो-कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के सामने सड़क पर दोनों किनारे कतारबद्ध खड़े थे.
प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के खिलाफ लगातार नारेबाजी भी कर रहे थे. स्थानीयता बचाव संघर्ष समिति ने सीएम को काला झंडा दिखाने का एलान शनिवार को ही कर दिया था. मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव का कोई प्रस्ताव हमारे पास नहीं है. कुछ लोग हवा में राजनीति कर रहे हैं. अफवाहों की राजनीति कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.