जारी (गुमला) : थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी मंगरा अहीर (55) ने गरीबी से तंग आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना विगत शनिवार की रात की है. जारी पुलिस ने रविवार की सुबह मंगरा अहीर का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक आम के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है. मृतक मंगरा अहीर के भाई फुलजेम्स अहीर ने बताया कि मंगरा की पत्नी की मृत्यु बीमारी के कारण 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है.
मृतक का पांच पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. जिसमें बड़े बेटे की शादी हो चुकी है. वहीं तीन बेटियों की शादी के लिए मंगरा प्राय: चिंतित रहता था. इधर शनिवार की रात लगभग सात बजे वह घर से निकला, लेकिन लौट कर नहीं आया. रात भर काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका और रविवार की सुबह उसकी मौत की सूचना मिली.