रांची: गुरुनानक स्कूल की छात्रा सुष्मिता झा ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. सुष्मिता के पिता संजय कुमार झा इक्फाइ यूनिवर्सिटी, रांची मेंऑफिस ब्वॉय के पद पर कार्यरत हैं. सुष्मिता आगे इंजीनियर बनना चाहती है.
उसके पिता ने काफी मेहनत कर अपनी बेटी की पढ़ाई पूरी करवाई है. सुष्मिता की मां बताती हैं कि सुष्मिता बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है और उम्मीद है कि वह हमारे सपनों को साकार करेगी.