रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने बड़े भाई स्व. दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि के अवसर पर लोवाडीह (नामकुम, रांची) स्थित स्व. दुर्गा सोरेन के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्घा सुमन अर्पित की.
मौके पर सीएम ने कहा कि स्व. दुर्गा सोरेन जनता के हित में काम करने वाले सक्रिय और सामाजिक नेता के साथ ही साथ राज्य के विकास हेतु एक समर्पित राज नेता थे.
पूर्व सीएम सह सांसद शिबू सोरेन ने भी स्व दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कररते हुए कहा कि प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करते हुए इस स्थान को पार्क में रूप में विकसित किया जायेगा. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. सोरेन को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, अशोक कुमार सिंह, अंतु तिर्की आदि मौजूद थे.