10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में 11 लोग घायल

तालाब में नहाने को लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद नाला : थाना क्षेत्र के सरसकुंडा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में प्रथम पक्ष के 10 व दूसरे पक्ष का व्यक्ति घायल हो गया. मेम गोरांय व सुचित्र गोरांय बुधवार को गांव के तालाब में नहाने गयी थी. इसी क्रम में गांव […]

तालाब में नहाने को लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद

नाला : थाना क्षेत्र के सरसकुंडा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में प्रथम पक्ष के 10 व दूसरे पक्ष का व्यक्ति घायल हो गया. मेम गोरांय व सुचित्र गोरांय बुधवार को गांव के तालाब में नहाने गयी थी. इसी क्रम में गांव के ही दुलाल मिश्र की पत्नी ने दोनों को तालाब में नहाने से मना किया.

इस मामले को लेकर दोनों में बहस हो गयी और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद दोनों के परिजन भी आपस में भिड़ गये, जिसमें 11 लोग घायल हो गये. इस मामले को को दोनों पक्ष ने थाना में आवेदन दिया है.

मारपीट में प्रथम पक्ष के मेम गोरांय, उत्तम मंडल, रंजीत गोरांय, अनिल गोरांय, काजल गोरांय, महादेव भंडारी, सुचित्र गोरांय मंडल समेत नौ लोग घायल हो गये. सभी का नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं गर्भवती होने के चलते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदिया नंद मंडल ने सुचित्र को रेफर कर दिया.

वहीं उत्तम मंडल के आवेदन पर कांड संख्या 100/14 दर्ज किया गया है. इसमें कुल 22 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें परिमल मिश्र, सोमनाथ मिश्र, धनंजय तिवारी, गणोश तिवारी, सिद्धार्थ तिवारी, पिंटू तिवारी समेत 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के प्रिय गोपाल तिवारी के बयान पर भी कांड संख्या 101/14 दर्ज किया गया है. इसमें उत्तम मंडल, सुनील गोरांय, मोदीराम गोरांय, रंजीत गोरांय, महादेव भंडारी, बबलू गोरांय, काजल घोष, माधव, दुलाल गोरांय सहित आठ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में छानबीन जारी है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें