घटनास्थल से आधा किमी दूर बाइक मिली
Advertisement
विवाह समारोह में गया था, हत्या हो गयी
घटनास्थल से आधा किमी दूर बाइक मिली सिसई(गुमला). सिसई थाना क्षेत्र के नगर समाइध टंगराटोली गांव निवासी शंकर गोप (26) की हत्या बेरहमी से की गयी है. उसका सिर धारदार टांगी या बलुवा से काटा गया है. हत्या के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. अपराधियों ने उसके पेट को भी फाड़ […]
सिसई(गुमला). सिसई थाना क्षेत्र के नगर समाइध टंगराटोली गांव निवासी शंकर गोप (26) की हत्या बेरहमी से की गयी है. उसका सिर धारदार टांगी या बलुवा से काटा गया है. हत्या के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.
अपराधियों ने उसके पेट को भी फाड़ दिया है. जब पुलिस शव उठाने लगी, तो शंकर के पेट से आंत बाहर निकल गया. दोपहर में शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है. शंकर का शव जहां से बरामद हुआ, उससे करीब आधा किमी दूर उसकी बाइक (जेएच 07 डी-9248) मिली, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
शंकर के पर्स में आधार कार्ड था. शंकर का एक ही नंबर का दो आधार कार्ड मिला है. एक में पिता मंगरा गोप ग्राम पलमा, थाना घाघरा व जन्म तिथि 1991 है, जबकि दूसरे में पिता बोध गोप, ग्राम समाइध टंगराटोली नगर थाना सिसई, जन्मतिथि एक जनवरी 1992 है. रविवार की सुबह बांध की ओर शौच के लिए आये ग्रामीणों ने शव
देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची.
ममेरे भाई के विवाह
में गया था
शंकर गोप गोवा में रह कर मजदूरी करता था. गोवा के बाद गुजरात गया था. एक माह पूर्व गांव लौटा था. रविवार को अपने ममेरे भाई के विवाह में कुलंकेरी गांव गया था. मृतक की पत्नी व एक बेटी है. पत्नी राजमुनी कुमारी मायके में एक वर्षीया बेटी के साथ रहती थी. एक माह पहले जब शंकर गांव लौटा, तो वह पांच दिन पूर्व अपनी पत्नी को अपने घर लेकर आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement