रांची : हिनू स्थित फन सिनेमा के पास एसयूवी (जेएच 01 एडब्ल्यू- 6529) चालक ने चाय बेचनेवाले मधुपुर (देवघर) निवासी पर गाड़ी चढ़ा दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार के दिन के 3:45 बजे की है. चालक विनय कुमार बास्की ने डाेरंडा पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से चाईबासा का रहनेवाला है. रांची में वह विधायक का वाहन चलाता है और विधानसभा में रहता है.
वह फन सिनेमा के बेसमेंट से वाहन निकाल रहा था. चायवाला किनारे में खड़ा था, लेकिन नशे में होेने के कारण उससे ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया और घटना घट गयी. डोरंडा पुलिस के अनुसार चालक को जेल भेजा जायेग. इधर, घटना के बाद कुछ देर के लिए डोरंडा-हिनू मार्ग में कुछ देर के लिए जाम लग गया. बाद में पुलिस ने मौके पर जाम समाप्त कराया़