रांची: झारखंड के इंजीनियरिंग, होमियोपैथी-आयुर्वेदिक और यूनानी महाविद्यालय और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2014 में दाखिले के लिए ली गयी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की ओर से आठ मई को प्रवेश परीक्षा ली गयी थी, जिसके नतीजे नौ दिन में ही घोषित कर दिये गये. पीसीएम कैटेगरी में बोकारो स्टील सिटी के राहुल बर्णवाल को कामन मेरिट लिस्ट (सीएमएल) में पहला रैंक मिला है. दूसरा रैंक पर धुर्वा (रांची) के आदित्य झा और तीसरा रैंक धनबाद के जय प्रकाश को मिला.
वहीं लड़कियों में जमशेदपुर की बिष्टुपुर की रहनेवाली अंकिता को पहला स्थान मिला है. अंकिता ने सीएमएल में सातवां रैंक हासिल किया है. पीसीएम में राहुल वर्णवाल को 124. 5 अंक मिला है. वहीं पीसीबी कैटेगरी में रांची होटवार के रहनेवाले ऋषभ सिंह को पहला रैंक हासिल हुआ है, ऋषभ को प्रवेश परीक्षा में 113.75 अंक प्राप्त हुआ है. पीसीबी में रांची के करमटोली के रहनेवाले समीर कुमार महतो को दूसरा रैंक हासिल हुआ है.
प्रवेश परीक्षा में 44 हजार परीक्षार्थी हुए थे शमिल
प्रवेश परीक्षा में 44 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. बीआइटी सिंदरी समेत टेक्नो इंडिया रामगढ़, दुमका, चाईबासा समेत अन्य निजी इंजीनियरिंग कालेजों और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी और कृषि संकाय के लिए फिजिक्स-केमिस्ट्री-मैथेमेटिक्स (पीसीएम) और फिजिक्स-केमिस्ट्री-बायोलॉजी (पीसीबी) के लिए परीक्षा ली गयी थी. पर्षद कार्यालय की ओर से पीसीएम और पीसीबी के लिए अलग-अलग मेधा सूची तैयार की गयी है. पर्षद की परीक्षा नियंत्रक मृदुला सिन्हा ने कहा है कि जून के दूसरे माह में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
आदित्य को मेधा सूची में मिले हैं 123.75 अंक
एचइसी के कैजुअल कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कुमार झा के पुत्र आदित्य झा ने झारखंड कंबाइंड की परीक्षा में राज्य भर में दूसरा रैंक हासिल किया है. आदित्य को कंबाइंड परीक्षा की मेधा सूची में 123.75 अंक मिले है. आदित्य की सफलता पर मां कस्तूरबा देवी और पिता काफी खुश हैं. विनोद झा ने बताया कि आदित्य शुरू से ही मेधावी रहा. उसका चयन बंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ साइंस में बीएसएमएस डिग्री के लिए भी हुआ है. यहां संस्था की ओर से किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में नि:शुल्क शिक्षा देने की पेशकश की गयी है. श्री झा ने कहा कि वह जेवीएम श्यामली से 12वीं का परीक्षा दिया है. आदित्य का चयन जेइइ मेंस-2014 में भी हुआ है. जेइइ मेंस में आदित्य का रैंक 281 है. जबकि रांची में उसका स्थान चौथा है. उन्होंने कहा कि आदित्य का चयन बीआइटी पिलानी में भी हुआ है. आदित्य इंजीनियरिंग क्षेत्र में ही आगे जाना चाहता है. उसने कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, धुर्वा से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी.