13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लहर का असर : रामटहल जीतें, सुदेश, बंधु और अमिताभ समेत 26 की जमानत जब्त

28 में से सिर्फ दो प्रत्याशियों की बची जमानत रांची : रांची लोक सभा सीट पर खड़े 28 में से 26 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके. रांची संसदीय सीट से सांसद चुने गये भाजपा के रामटहल चौधरी (4,48,617 वोट) के अलावा दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय (2,49,399 वोट) ही अपनी […]

28 में से सिर्फ दो प्रत्याशियों की बची जमानत

रांची : रांची लोक सभा सीट पर खड़े 28 में से 26 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके. रांची संसदीय सीट से सांसद चुने गये भाजपा के रामटहल चौधरी (4,48,617 वोट) के अलावा दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय (2,49,399 वोट) ही अपनी जमानत बचाने में सफल हुए. आजसू के सुदेश महतो, तृणमूल के बंधु तिर्की और झाविमो के अमिताभ चौधरी को जमानत बचाने लायक वोट भी नहीं मिले.

तीनों को क्रमश: 1,42,547, 46,115 और 67,705 वोट मिले. रांची संसदीय सीट पर कुल 10,50,000 वोट पड़े थे. जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को कम से कम कुल वोट का एक-तिहाई वोट यानि 1.75 लाख वोट चाहिये था.

6,900 लोगों ने चुना नोटा का विकल्प

रांची लोकसभा सीट पर नन ऑफ द एबोव (नोटा) का विकल्प चुनने वाले भी काफी लोग रहे. कुल 6,900 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना. उन्होंने किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया. दूसरी ओर रांची संसदीय सीट से पोस्टल वोट भी पड़े. कुल 240 पोस्टल वोट विभिन्न प्रत्याशियों को मिले थे. इनमें से 62 वोट अलग-अलग कारणों से रद्द कर

दिये गये.

पोस्टल वोट में सबसे ज्यादा 112 वोट भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी को पड़े. सुबोधकांत को 27, सुदेश महतो को 13, बंधु तिर्की को 11, अमिताभ चौधरी को सात, अमानुल्लाह को चार, दुर्गा मुंडा को दो, राजेंद्र सिंह मुंडा को एक, मान सिंह मार्डी को एक वोट मिला.

– भगवा रंग में डूबी राजधानी

– निकला विजय जुलूस

Undefined
लहर का असर : रामटहल जीतें, सुदेश, बंधु और अमिताभ समेत 26 की जमानत जब्त 3

रांची :भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. पंडरा स्थित मतगणना स्थल के सामने सड़कों पर समर्थकों को हुजूम टूट पड़ा. यहां पहले से ही समर्थक भाजपा का झंडा लहरा रहे थे. सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार समर्थक रैली की शक्ल में खड़े थे. शाम पांच बजे प्रमाण पत्र मिलने के बाद रामटहल चौधरी बाहर निकले. समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. अबीर लगा कर बधाई दी. शाम 5.15 में विजय जुलूस शुरू हुआ. खुली जीप पर रामटहल चौधरी के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय आदि सवार थे. बैंड पार्टी की धुन पर समर्थक झूम रहे थे. मतगणना स्थल से मुख्य सड़क तक पहुंचने में रामटहल चौधरी को आधा घंटा लग गया.

जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया. सड़क किनारे लोग हाथों में फूल लेकर स्वागत के लिए खड़े थे. शाम 6.07 मिनट पर पिस्का मोड़ पर विजय जुलूस पहुंचा.

मेट्रो गली के पहले समर्थकों ने सड़क के बीच डिवाइडर के पास भारत का नक्शा बनाया. उसमें लोहे से निर्मित बड़े आकार का कमल फूल रखा गया. फुल में दीपक बनाये गये थे. जुलूस महावीर मंदिर, दुर्गा मंदिर पहुंचा. श्री चौधरी ने पूजा-अर्चना की. आशीर्वाद लिया. लगभग आठ बजे विजय जुलूस अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया गया. इसके बाद श्री चौधरी मेन रोड महावीर मंदिर, काली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए रवाना हो गये. इस अवसर पर पूर्व सांसद अजय मारू, संजय सेठ, कंवलजीत सिंह संटी, देवी दयाल मुंडा, चितरंजन कुमार, परमेश्वर चौधरी, धनीराम साबू, राकेश तिवारी, गुरुवेंद्र सिंह, प्रेम मित्तल, केके गुप्ता, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित उपस्थित थे.

– प्रमुख प्रत्याशियों को विधानसभावार मिले वोट

– हटिया में आजसू को मिले मात्र 18, 410 वोट

रांची : रांची संसदीय सीट से भाजपा के रामटहल चौधरी को रांची और हटिया विधानसभा सीट से सर्वाधिक वोट मिले. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को हटिया से मात्र 18410 वोट मिले. आजसू के नवीन जायसवाल यहां से विधायक हैं.

Undefined
लहर का असर : रामटहल जीतें, सुदेश, बंधु और अमिताभ समेत 26 की जमानत जब्त 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें