7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बजे से होगी मतगणना

मेदिनीनगर : 6 मई को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सात बजे स्ट्रांग रूम खुलेगा. सबसे पहले डाक द्वारा प्राप्त मतों की गिनती होगी. पलामू में अब तक 1539 डाक मत पत्र मत प्राप्त हुए हैं. मतगणना कार्य को लेकर बुधवार को टाउन हॉल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्याशियों […]

मेदिनीनगर : 6 मई को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सात बजे स्ट्रांग रूम खुलेगा. सबसे पहले डाक द्वारा प्राप्त मतों की गिनती होगी. पलामू में अब तक 1539 डाक मत पत्र मत प्राप्त हुए हैं. मतगणना कार्य को लेकर बुधवार को टाउन हॉल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ताओं ने भाग लिया.

पलामू के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा ने कहा कि मतगणना में निष्पक्षता व पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए यह जरूरी है कि प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता भी इस कार्य में अपेक्षित सहयोग करें. आयोग द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किया गया है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा. मतगणना परिसर में मोबाइल एलाउ नहीं है, इसलिए कोई भी प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता मोबाइल लेकर नहीं आयेंगे. एआरओ के टेबुल पर या तो प्रत्याशी रहेंगे या उनके अभिकर्ता. एक साथ एक ही व्यक्ति वहां रह सकते हैं. इस मौके पर एडीएम लालचंद डाडेल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर,जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय,बसपा प्रत्याशी रामपति रंजन के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल के चुनावी अभिकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें