रांचीः झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में साइमन मरांडी की अनुशासनहीनता पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि पार्टी पिछले कुछ दिनों से साइमन की बयानबाजी से परेशान है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संभव है कि निलंबन हो या निष्कासन पर भी विचार किया जा सकता है. पार्टी के कई नेता साइमन पर कार्रवाई को लेकर बंटे हुए हैं. कई निलंबन के पक्ष में है, तो कुछ का मानना है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित करना चाहिए. कुछ दिनों पहले ही हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था. इस बैठक में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा रही है.