रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के नवीन मित्र लेन में रहनेवाले व्यवसायी रामानंद गुप्ता की मौत शुक्रवार को उस वक्त हो गयी, जब वह बहन और बहनोई के झगड़े को सुलझाने के लिए बीच-बचाव कर रहे थे.
हस्तक्षेप के दौरान ही उन्हें हर्ट अटैक हुआ और उनकी मौत हो गयी. रामानंद गुप्ता की शादी गत एक मई को ही पंडरा निवासी रागिनी से हुई थी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद लालपुर पुलिस उनके घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार रामानंद के पास दो सोने की अंगूठी थी. रागिनी ने एक अंगूठी गायब देखा. पूछने पर रामानंद ने कहा कि अंगूठी उसने बहन संगीता को दी है. रामानंद ने जब बहन से अंगूठी मांगा, तो उसने कहा कि अंगूठी उसके पास नहीं है. इस बात पर संगीता का पति नाराज हो गया और पत्नी से झगड़ा करने लगा. रामानंद गुप्ता ने बीच- बचाव का प्रयास किया. बीच-बचाव के क्रम में ही उसे हर्ट अटैक हुआ. परिजन उसे उठा कर सेवा सदन अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने रामानंद को मृत घोषित कर दिया.
मेहंदी छूटे नहीं, उजड़ा सुहाग
मृतक रामानंद गुप्ता की पत्नी रागिनी देवी थाना पहुंची थी. वह वहां रो रही थी. रोते हुए वह अपनी मां के गले से लिपट गयी. इस दौरान लालपुर थाने के माहौल गमगीन हो गया. पुलिसकर्मी भी भावुक हो गये थे. रागिनी रोते हुए बता रही थी कि उसके हाथ से मेहंदी के रंग भी नहीं छूटे थे. उसने अपनी पति को जी भर कर देखा भी नहीं था, लेकिन बहन और बहनोई के झगड़े ने उनके पति की जिंदगी छीन ली.
हत्या का लगाया था आरोप: पुलिस के अनुसार सुबह को रामानंद की बहन संगीता ने पुलिस को यह बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप उसने रागिनी पर लगाया था.