11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पत्नी से हुआ झगड़ा, सुबह पेड़ से लटका मिला शव

रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के केतारीबागान से पुलिस ने बुधवार को पेड़ से लटकता एक शव बरामद किया. शव चुटिया के ढुमसा टोली निवासी तथा बढ़ई का काम करनेवाले प्रमोद कच्छप (30 वर्ष) का था़ प्रमोद के घरवालों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है़ पुलिस के अनुसार प्रमोद का पत्नी से मंगलवार की […]

रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के केतारीबागान से पुलिस ने बुधवार को पेड़ से लटकता एक शव बरामद किया. शव चुटिया के ढुमसा टोली निवासी तथा बढ़ई का काम करनेवाले प्रमोद कच्छप (30 वर्ष) का था़ प्रमोद के घरवालों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है़
पुलिस के अनुसार प्रमोद का पत्नी से मंगलवार की रात झगड़ा हुआ था. उसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया. बुधवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस को स्थानीय लोगों ने गमछे से एक शव के लटके होने की सूचना दी थी. पुलिस के अनुसार प्रमोद पिछने कुछ दिनों से अपनी पत्नी मित्तल कच्छप व तीन बेटियों के साथ चिरौंदी में रह रहा था. प्रमोद का उसकी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था़ मंगलवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई थी.
शाम को वह अपने मां-बाप के यहां चुटिया भी आया, जहां रात लगभग साढ़े आठ बजे किसी बात पर गुस्सा होकर वह घर से निकल गया. परिजनों ने उसका पीछा भी किया, पर वो नहीं मिला. इधर, सुबह पुलिस को प्रमोद का शव मिलने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी. मौके पर डीएसपी अमित कच्छप, नामकुम के प्रभारी थानेदार संजय राय, अनगड़ा थाना प्रभारी रामबाबू मंडल आदि मौके पर पहुंचे तथा मामले की पड़ताल करने के बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया. बहरहाल इस संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
इधर, नामकुम के जरेया में पति ने दिया धक्का, सिर में लगी चोट, पत्नी की मौत
नामकुम. नामकुम थाना क्षेत्र के जरेया के रहनेवाले सुखराम मुंडा पर उसकी पत्नी सुकुरू देवी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. महिला के भाई मोचीराय मुंडा ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी सुखराम के साथ हुई थी .
सुखराम अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. कुछ दिन पूर्व सुखराम ने उसकी बहन को जोर से धक्का दिया था, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आयी थी. सुखराम ने उसका इलाज भी करवाया, लेकिन मंगलवार को सुकुरू की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद से आरोपी सुखराम मुंडा फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें