खलारी की दुकान में आबकारी विभाग ने छापा मारा
खलारी : केडी हिंदुगढ़ी चौक स्थित विदेशी शराब की दुकान में बुधवार को रांची जिला आबकारी पुलिस ने छापा मारा. वहां से सैकड़ों पेटी अवैध देसी शराब व देसी पाउच के दर्जनों बोरे जब्त किये गये. छापामारी के क्रम में दुकान संचालक व कर्मचारी दुकान छोड़ कर भाग निकले. उत्पाद निरीक्षक ओमप्रकाश तापी ने बताया कि दुकान में ओवर स्टॉक शराब की पेटियां मिली है.
श्री तापी के अनुसार, सूचना मिली थी कि खलारी क्षेत्र में लाइसेंस की आड़ में नकली व अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. इसी सूचना पर छापामारी की गयी. दुकान के अलावा कई जगहों पर अवैध रूप से गोदाम बना कर अंग्रेजी शराब के साथ देसी शराब के पाउच के बोरे रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जब्त शराब नकली लग रही है.आबकारी अधिकारी शराब दुकान से जब्त शराब को चार गाड़ियों में भर कर अपने साथ ले गये.
छापामारी में अवर निरीक्षक राजनाथ प्रसाद, धर्मदेव प्रसाद, रजनीश कुमार, प्रीति नंदन भगत व झमन कुजूर सहित अन्य मौजूद थे. इधर, छापामारी के लिए आयी पुलिस को देख केडी बाजार में अफरा तफरी सा माहौल बन गया था. शुरू में लोग समझ नहीं पाये कि क्षेत्र में पुलिस क्यों पहुंची है, लेकिन बाद में पता चला कि शराब दुकान में छापामारी की जा रही है.