रांची: साइमन मरांडी की बरखास्तगी के बाद हेमंत सोरेन सरकार एकबार फिर आंकड़े में उलझती जा रही है. झारखंड की राजनीति में आंकड़े का खेल फिर शुरू हो गया है. आंकड़े में फंसती-निकलती सरकार के लिए आने वाले दिनों में बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा. झामुमो विधायक और सरकार से बरखास्त साइमन मरांडी पेंच फंसा सकते हैं.
साइमन मरांडी को पार्टी से निकालना और रखना दोनों झामुमो के लिए आसान नहीं है. साइमन मरांडी पार्टी से निकाले गये, तो उनकी सदस्यता नहीं जायेगी. ऐसे में साइमन विधानसभा में विपक्ष का साथ दे कर सरकार को परेशानी में डाल सकते हैं. इधर झामुमो ने साथ रखा, तो भी पाला बदलने का खतरा रहेगा. हालांकि सत्ता पक्ष के पास विपक्ष के निजामुद्दीन अंसारी की गोटी है. झाविमो से निलंबित निजामुद्दीन अंसारी झामुमो के साथ जा सकते हैं. झामुमो के लिए निजामुद्दीन ने दुमका लोकसभा क्षेत्र में प्रचार भी किया था. कुल मिला कर सरकार तृणमूल कांग्रेस के कंधे पर है. तृणमूल कांग्रेस के बंधु और चमरा इधर-उधर हुए, तो सरकार का आंकड़ा गड़बड़ायेगा.
जदयू विधायकों पर भी नजर : सत्ता पक्ष की नजर जदयू के दो विधायकों पर भी है. जदयू विधायकों का साथ नहीं मिला,तो कम-से-कम विधानसभा में इनकी अनुपस्थिति सुनिश्चित कराने की रणनीति होगी. जदयू विधायक राजा पीटर और सुधा चौधरी पर डोरे डाले जा रहे हैं. भाजपा से रिश्ता तोड़ने के बाद जदयू के लिए यह अब आसान हो गया है.
13 को फैसला लेगी तृणमूल : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 13 मई को झारखंड के पार्टी नेताओं की बैठक कोलकाता में बुलायी है. इस बैठक में हेमंत सोरेन सरकार को लेकर फैसला किया जायेगा. बैठक में पार्टी विधायक बंधु तिर्की, चमरा लिंडा, पूर्व विधायक ददई दुबे सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. सुश्री बनर्जी इस बैठक में पार्टी नेताओं से उनकी राय जानेगी. इससे पहले 10 मई को रांची में राज्य स्तरीय बैठक बुलायी गयी है.
मंत्री नहीं बनना, लागू करें स्थानीयता नीति : बंधु तिर्की
सरकार को समर्थन दे रहे तृणमूल कांग्रेस के विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि उन्हें मंत्री नहीं बनना है. उन्होंने कहा: सरकार स्थानीय नीति लागू कर दे, मुङो कुछ नहीं चाहिए. स्थानीय नीति का प्रारूप तैयार है. इसे कैबिनेट में लाकर पास करा दें. यह सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. श्री तिर्की से यह पूछने पर कि मंत्री पद के साथ-साथ सरकार स्थानीय नीति लागू करने की बात करती है, तो जायेंगे. श्री तिर्की ने कहा कि सवाल ही नहीं होता है. मुङो जनता को धोखा नहीं देना है. लोगों को मुझ पर भरोसा है. इतने कम समय के लिए मंत्री बन कर क्या करेंगे. जनता का कोई काम नहीं कर पायेंगे. सरकार स्थानीय नीति लागू करा दें, हम समर्थन के लिए ममता बनर्जी को राजी कर लेंगे.