दुमका (झारखंड) : पाकुर के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार की हत्या में कथित रुप से शामिल दो भाकपा : माओवादी : कार्यकर्ताओं को दुमका जिले के काठीकुंड पुलिस स्टेशन इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक ए के श्रीवास्तव ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और मानवेल मुरमू : 29 और 25 वर्षीय : को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के एक ही नाम हैं.