खरसावां : खरसावां के आकर्षणी मंदिर परिसर में झापा की विस स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बूथवार मतदान की समीक्षा की गयी. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक एनोस एक्का ने कहा कि लोस चुनाव में पार्टी को खूंटी के सभी छह विस क्षेत्रों में बढ़त मिल रही है. खरसावां विस क्षेत्र में भी उम्मीद से अधिक जन समर्थन मिला है.
युवाओं का भी पूरा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कॉरपोरेट घरानों की न तो दलाली करेंगे और न ही दलालों को चलने देंगे. बैठक को खरसावां विस प्रभारी आतिश सिंह, संतोष महतो, परमानंद, मांगी पूर्ति, कुंवर, मांगी महतो, रमेश आदि ने भी संबोधित किया.