Advertisement
झारखंड के लुटेरों का गैंग छत्तीसगढ़ में पकड़ाया, सिर्फ पेट्रोल पंप को ही बनाते थे निशाना
गिरफ्तार छह लुटेरों में चार सारठ थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहनेवाले सिर्फ पेट्रोल पंप को ही बनाते थे निशाना, हथियार भी बरामद छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र में भी गिरोह के लोग कर चुके हैं लूट सत्येंद्र कुमार सिंह रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड के बड़े गिरोह के […]
गिरफ्तार छह लुटेरों में चार सारठ थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहनेवाले
सिर्फ पेट्रोल पंप को ही बनाते थे निशाना, हथियार भी बरामद
छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र में भी गिरोह के लोग कर चुके हैं लूट
सत्येंद्र कुमार सिंह
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड के बड़े गिरोह के लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों का ये गिरोह सिर्फ पेट्रोल पंपों को निशाना बनाता था और अब तक 10 से ज्यादा पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका था. रायपुर एसपी अमरेश मिश्रा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर झारखंड के इस बेहद खतरनाक गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. झारखंड के इस गैंग ने कुछ महीने पहले ही रायपुर के आरंग में एक पेट्रोल पंप में सुबह-सुबह पांच लाख रुपये की लूट की थी.
गिरोह के वारदात का तरीका ऐसा होता था, जिसमें पकड़े जाने की गुंजाइश ना के बराबर होती थी. आरंग की वारदात को कुछ महीने गुजर चुके थे, जिसमें ये गिरोह नहीं पकड़ाया था, ऐसे में ये गिरोह एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में छत्तीसगढ़ पहुंचा था, जहां ट्रक पर सवार लुटेरों के इस गैंग को गिरफ्तार किया गया. गिरोह का मास्टर माइंड समेत चार लुटेरे देवघर के सारठ प्रखंड के आसपास के गांव के ही रहने वाले हैं. गैंग के लुटेरे ट्रक ड्राइवर और खलासी बन कर घूमते थे और मौका पाते ही पेट्रोल पंप में वारदात को अंजाम दे निकल जाते थे.
इस मामले में मास्टर माइंड मुस्लिम अंसारी समेत छह लुटेरों को दो पिस्टल, एक कट्टा, तीन मैगजिन के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इस घटना में शामिल गिरोह ने छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और महाराष्ट्र के भी कई पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों के पास से 29 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया.
इस घटना में मास्टर माइंड देवघर के सारठ थाने के लकराखोंडा गांव का मुस्लिम अंसारी है. वहीं देवघर के सारठ थाना के लकराखोंडा गांव के ही अफरोज अालम और उसी गांव में पड़ोस में रहनेवाले आलम अंसारी और सद्दाम अंसारी इस गिरोह में शामिल थे, जिसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के आफताब आलम और पश्चिम बंगाल के बांकुरा के शेख सागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement