11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पति की मौत होते ही धोखे से ले लिये 94 लाख रुपये

देवर, ससुर व सास पर लगाया आरोप रांची : अलबर्ट एक्का चौक (फिरायालाल के पीछे) स्थित खेतान मेंशन निवासी स्व अमित खेतान की पत्नी रेखा खेतान ने देवर नवनीत खेतान, ससुर शंकर लाल खेतान, सास कुसुम खेतान व गोतनी स्मिता खेतान को धोखाधड़ी के आरोप में अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने को लेकर पुलिस […]

देवर, ससुर व सास पर लगाया आरोप
रांची : अलबर्ट एक्का चौक (फिरायालाल के पीछे) स्थित खेतान मेंशन निवासी स्व अमित खेतान की पत्नी रेखा खेतान ने देवर नवनीत खेतान, ससुर शंकर लाल खेतान, सास कुसुम खेतान व गोतनी स्मिता खेतान को धोखाधड़ी के आरोप में अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है.
धोखाधड़ी से करा लिया था साइन : रेखा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पति की माैत के 20 दिनों बाद ही चारों आरोपियों ने धोखे से कागजात व स्टांप पेपर पर साइन करा कर पति व उनके ज्वाइंट अकाउंट से 94 लाख रुपये हड़प लिया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ठगी का आरोप लगाते हुए चार मार्च 2016 को कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़
लेकिन पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. इसी बीच आरोपियाें ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की और जमानत मिल गयी. इधर पांच जनवरी 2018 को बेल बांड खत्म हो चुका है, इसके बाद भी कोतवाली पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है़ रेखा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिविल कोर्ट के माध्यम से मध्यस्थता भी हुई़
लेकिन आरोपी रुपये लौटाने से मुकर गये़ रेखा ने कहा कि उनके पास दो बच्चे वैभव खेतान व अनुश्री खेतान को पालने के लिए कुछ नहीं बचा है़ वह दाने-दाने के लिए मुहताज हो गयी है़ं
नौ माह में सौंपी फाइनल रिपाेर्ट, केस रिओपेन करने की मांग : रेखा ने बताया कि अमित की हत्या बोड़या चंदवा पथ पर स्थित जुमार पुल के पास 30 अक्तूबर 2013 को हुई थी़
उनकी हत्या के नौ महीने के बाद 31 जुलाई 2014 को पुलिस ने मामले को सूत्रहीन बताते हुए किसी को गिरफ्तार किये बिना ही फाइनल रिपोर्ट सौंप दी.मामले के अनुसंधान पदाधिकारी कांके थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद थे़ इधर रेखा ने एक बार फिर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर केस को दोबारा खोलने की मांग की है़
हत्या का शक पति के भाई पर : कहा कि हत्या के तीन दिन पहले 27 अक्तूबर को जमशेदपुर में संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार वालों के बीच बैठक हुुई थी़ इसके बाद 28 अक्तूबर को अमित खेतान के भाई नवनीत खेतान झारसुगड़ा चले गये थे. इस बीच 30 अक्तूबर को अमित खेतान की हत्या हो गयी़
इसलिए भाई की हत्या में नवनीत खेतान का हाथ होने का शक है़ अगर पुलिस मामले का दोबारा अनुसंधान करे तो आरोपी पकड़े जायेंगे़ रेखा ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से केस को रिओपेन कर अनुसंधान करने की मांग है, ताकि आरोपी पकड़े जा सके़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें