15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नगड़ी में घर में घुस कर दो जमीन कारोबारियों को गोलियों से भूना

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के गुटुवा बस्ती में जमीन कारोबारी उमेश गंझू व शमशाद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ हथियार से लैस तीन-चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना रविवार रात करीब 8.30 बजे की है. शमशाद सीठियो का है जबकि उमेश गुटवा का रहने वाला है. सूचना मिलने […]

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के गुटुवा बस्ती में जमीन कारोबारी उमेश गंझू व शमशाद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ हथियार से लैस तीन-चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना रविवार रात करीब 8.30 बजे की है. शमशाद सीठियो का है जबकि उमेश गुटवा का रहने वाला है. सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए पहुंची, तब तक अपराधी भाग निकले थे. पुलिस घेराबंदी की लेकिन सफलता नहीं मिली है. हालांकि घटना स्थल से कुछ खोखे बरामद किये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार उमेश मूूल रूप से खूंटी का रहने वाला है. वह 2005- 06 से गुटवा में रहता था. उसने वहां जमीन लेकर एक घर भी बनवाया है. घटना के दौरान वह शमशाद के अलावा दो अन्य लोगों के साथ अपने कमरे में था. इसी दौरान तीन-चार अपराधी उसे खोजते हुए उसके घर पहुंचे़ जब तक उमेश कुछ समझ पाता अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार दी. इस दौरान शमशाद ने भागने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. गोली दोनों के सिर में लगी है. वहीं उमेश के घर में जाे दो अन्य आदमी बैठे थे, उन्हें अपराधियों ने सिर्फ मारपीट कर छोड़ दिया. इधर, हत्या को अंजाम देने वाले अपराधी कौन थे.

इसके बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि अपराधियों का मेन टारगेट उमेश गंझू ही था. अपराधी उसकी हत्या के इरादे से आये थे. किसी बात को लेकर खूंटी में कुछ लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा था. पुलिस को आरंभिक जांच में जमीन विवाद के बारे में जानकारी मिली है.

इस बिंदु पर पुलिस और तथ्य एकत्र कर रही है. पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि दोनों की हत्या जमीन विवाद में हुई है. इधर ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने दोनों की हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या की वजहों के बारे अभी जानकारी नहीं मिल पायी है. इसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें