पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सहित चार उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एरिया कमांडर अनुज धनवार उर्फ पंकज, सदस्य अजीत उरांव, चरवा उरांव व रामानंद महतो शामिल है. इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, 12 बोर का दो कारतूस, एके-47 का दो कारतूस, परचा व मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि पांच जनवरी को सिलाफारी गांव में उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. भागने के क्रम में एरिया कमांडर अनुज धनवार पकड़ा गया. जबकि सरगना संजय महतो उर्फ संतोष टाइगर बच निकला. अनुज से पूछताछ के बाद अन्य तीन उग्रवादियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गये उग्रवादी गुमला, घाघरा, बिशुनपुर व अन्य थाना क्षेत्रों में लोगों से लेवी वसूलते थे. गिरफ्तार अनुज धनवार व अजीत उरांव पहले भाकपा माओवादी में थे. बाद में ये लोग जेजेएमपी में शामिल हो गये. जेजेएमपी से निकाले जाने के बाद पीएलएफआइ में शामिल हो गये.