गुमला सदर थाना के खोरा गांव से पुलिस ने पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें छोटू व वासुदेव शामिल हैं. इनके पास से कारतूस मिला है. पुलिस इनकी निशानदेही पर छापामारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस खोरा गांव में गश्ती कर रही थी, तभी दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा. दोनों को पकड़ा गया. पुलिस दोनों को थाना ले आयी. पूछताछ की, तो पता चला कि छोटू पीएलएफआइ का उग्रवादी है, जबकि वासुदेव उसका सहयोगी है.