Advertisement
शादी का झांसा देकर फौजी ने किया दुष्कर्म
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के कुइयो ग्राम निवासी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुमला के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर अपने ही गांव के सुखेदव उरांव के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह वर्ष 2009 में […]
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के कुइयो ग्राम निवासी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुमला के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर अपने ही गांव के सुखेदव उरांव के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह वर्ष 2009 में जिला स्कूल गुमला की छात्रा थी.
विद्यालय आने-जाने व गुमला में रहने के क्रम में सुखदेव उरांव से जान पहचान हुई थी. सुखदेव भी गुमला उरांव हॉस्टल छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था. 2009 दिसंबर माह में पीड़िता संध्या 4 बजे गुमला से अपने गांव कुइयो जा रही थी.
इसी क्रम में आरोपी सुखदेव उरांव वहां पहुंचा और चलो गांव छोड़ देते हैं कह कर रास्ता के किनारे आराम करने के बहाने रोक कर उसकी इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया. साथ ही इस बात की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी. सुखदेव उरांव ने कहा था कि हमलोग एक ही जाति के हैं. तुमसे शादी कर लेंगे. इसके बाद बराबर शादी का झांसा देकर सुखदेव उरांव पीड़िता से संबंध बनाने लगा.
इस क्रम में पीड़िता का दो बार गर्भपात भी कराया गया. पीड़िता जब शादी की बात कहने लगी तो नौकरी लगने के बाद शादी करेंगे, यह कह कर आरोपी टाल मटोल करता रहा. वर्ष 2010-11 में सुखदेव उरांव का सेना में बहाली हुआ.
सेना से छुट्टी में गांव वापस आने के बाद भी वह पीड़िता के साथ बराबर संबंध बनाता रहा. दोनों के बीच शादी को लेकर सूताबंदी व मेहमानी भी हुई. लेकिन फिर आरोपी सुखदेव उरांव शादी की बात से मुकर गया. अंतत: पीड़िता ने थक हार कर न्यायालय से न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement