हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज के सीमावर्ती क्षेत्र बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के सूर्यपूरा गांव में उग्रवादी संगठन टीपीसी ने माओवादी सबजोनल कमांडर ऐनुल खान के घर को जेसीबी लगा कर ध्वस्त कर दिया. वहीं हरिहरउरदाना गांव में रामसेवक चौधरी के घर में ताला जड़ दिया. घटना गुरुवार तड़के 2.30 बजे की है. टीपीसी ने घटनास्थल पर परचा व पोस्टर छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है.
घटना के बाद सूर्यपूरा व रामनगर गांव की सभी दुकानें व घरों के दरवाजे गुरुवार को बंद रहे. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. जानकारी के अनुसार करीब 150 की संख्या में हथियार से लैस वर्दीधारी टीपीसी के सदस्य जेसीबी के साथ सूर्यपूरा गांव पहुंचे. गांव में जेसीबी ले जाने के क्रम में स्वर्गीय मैनुदीन खान के घर को रास्ता बनाने के लिए तोड़ दिया. वहीं कई घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंचायी गयी. दस्ता में शामिल लोगों ने सुबह छह बजे तक घर को ध्वस्त करने में जुटे रहे.
घटना के बाद सूर्यपूरा व आसपास गांवों में दहशत है. बताया जाता है कि इस घटना में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. टंडवा थाना क्षेत्र सूर्यपूरा गांव हरिहरगंज थाना से 10 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि टंडवा थाना से इसकी दूरी मात्र तीन किलोमीटर व कालापहाड़ पुलिस पिकेट से इसकी दूरी दो किलोमीटर है. ग्रामीणों की माने तो टीपीसी के सदस्य पिछले पांच दिनों से सूर्यपूरा, कुल्हिया, रामनगर, शिकारपुर में जमे हुए थे. मंगलवार को भी टीपीसी के सदस्य गांव पहुंचे थे, गांव में चार मोबाइल को लूट लिया था. एक व्यक्ति को भी अपने साथ ले जा रहे थे, लेकिन परिजनों के मिन्नत करने पर उसे छोड़ दिया गया. टीपीसी व भाकपा माओवादी के बीच 20 अप्रैल को तीन घंटे तक मुठभेड़ चली थी, वहीं भाकपा माओवादियों ने दो बाइक व एक बोलेरो को आग के हवाले कर दिया था. चर्चा है कि भाकपा माओवादी के इस कार्रवाई का बदला लेने के लिए टीपीसी ने इस घटना को अंजाम दिया है.