घाघरा (गुमला) : गुमला के घाघरा अंचल के प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर (सीअाइ) शाहिद अनवर को गुरुवार दोपहर एसीबी ने चार हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. सीआइ जमीन का म्यूटेशन कराने के नाम पर लाभुक नवाडीह खटंगा निवासी रंजन उरांव से पैसे ले रहा था.
सीआइ बाजार टाड़ में मीट की दुकान पर खड़े होकर पैसे ले रहे थे. इस दौरान सादे लिबास में वहां मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. एसीबी की टीम उसे अपने साथ रांची ले गयी. एसीबी की सात सदस्यीय टीम डीएसपी राहुलदेव बड़ाइक के नेतृत्व में सुबह ही घाघरा पहुंची थी. सीअाइ को इसकी जानकारी थी.
यही नहीं, वह सुबह से ही घाघरा प्रखंड व अंचल के सभी कर्मचारियों से घूम-घूमकर कह रहा था कि एसीबी की टीम आयी है, कोई किसी से घूस नहीं लेगा. इस बीच लाभुक रंजन उरांव ने उसे फोन कर बताया कि वह घूस की रकम लेकर आ रहा है. इस पर सीआइ ने कहा कि एसीबी की टीम आयी है, इस कारण ब्लॉक आने की जरूरत नहीं है. उसने लाभुक को बाजार टाड़ बुलाया. यहां सीआइ ने जैसे ही लाभुक से पैसे लिये, एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.