पुलिस ने बताया कि लोहरदगा का पशु तस्कर रिजवान अंसारी दो कंटेनर ट्रक(यूपी78सीएन-7481)तथा (यूपीपी83एटी-8181) से मवेशियों को रांची से बलरामपुर बेचने के लिए ले जा रहा था, इसी बीच तमाड़ पुलिस को टाटा रांची रोड में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों ट्रक में भैंसा(काडा) होने की जानकारी हुई, पुलिस ने दोनों कंटेनर को जब्त कर लिया. गिरफ्तार चालक अरशद अली निवासी ग्राम-अल्लाहपुर मिकैन,थाना मैलाढेर ,जिला मुरादाबाद यूपी तथा दूसरा चालक असलम अंसारी निवासी ग्राम पार्क,थाना वाडर यूपी निवासी है.
पशु क्रूरता निवारण विभाग के एसआई जितेंद्र कुमार ने तमाड़ के पांच पशु व्यापारियों को सभी मवेशियों को जिम्मेनामा पर देख-रेख के लिए दिया है. ये व्यापारी करमचंद सेठ, तीजेन सेठ, विरंची सेठ,अजय हजाम, फूलचंद सेठ हैं.