जब महिला ने लूटपाट का विरोध किया, तब महिला पर चाकू से हमला किया गया. हमला के दौरान बचाव में महिला के हाथ की अंगुली कट गयी. इसके बावजूद घायल महिला ने अपराधी का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा. उर्मिला देवी ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना करीब 8.02 बजे पुलिस को दी. लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ नहीं पायी.
महिला ने बताया कि उन्होंने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी निकाल कर पुलिस को उपलब्ध कराया है. फुटेज में अपराधी का चेहरा भी स्पष्ट है. लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. महिला के अनुसार घटना के बाद दोबारा जांच के लिए पुलिस न तो उनके दुकान पहुंची और न ही संपर्क किया. अपराधियों को पकड़ने में सहयोग नहीं करने का आरोप महिला ने पुलिस पर लगाया है.
- महिला ने बताया कि एक अपराधी उनकी दुकान में घुसा और रिंग दिखलाने को कहा. तभी एक युवती आयी और वह कुछ सामान खरीदकर चली गयी़ युवती को देख युवक दुकान से बाहर निकल गया.
- युवती के दुकान से चले जाने के थोड़ी देर बाद युवक फिर दुकान के अंदर घुसा और महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये और जेवरात की मांग करने लगा.
- महिला ने जेवरात मांगे जाने का विरोध किया, तो अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया. इससे महिला डर गयी और गले से सोने की चेन और कान का झुमका उतार कर अपराधी को दे दिया.
- अपराधी इसके बाद महिला से रुपये मांगने लगा़ उसने रुपये देने से इनकार कर दिया़ इसके बाद अपराधी ने महिला के हाथ में चाकू से हमला कर दिया. महिला चिल्लाने लगी, तो वह भाग निकला.