पुलिस इस बिंदु पर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने नौशाद के सहयोगी होने के आरोप में एक अन्य युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उसकी संलिप्तता पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार अरगोड़ा मैदान में कुछ युवक खड़े थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक पिस्टल लेकर घूम रहा है. जिसकी योजना किसी घटना को अंजाम देने की है.
इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया. वह बाइक छोड़ कर ऑटो में बैठ कर भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान पुलिस ने ऑटो को रोक कर चेकिंग के दौरान नौशाद को पकड़ लिया. हालांकि उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं. इसके बारे में भी पुलिस पता लगा रही है. पुलिस को आशंका है कि नौशाद नशे का आदि है और वह नशे के लिए ही घटना को अंजाम देता है.