बाद में युवती के पिता एसएसपी के पास पहुंचे और उन्हें मामले की जानकारी दी. तब जाकर छेड़खानी के आरोपी को पीटनेवाले दोनों युवकों को थाना से पीआर बांड पर छोड़ा गया़ इसके बाद युवती के पिता की शिकायत पर छेड़खानी के आरोपी छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
Advertisement
छेड़खानी व मारपीट के आरोप में बरियातू थाने में केस दर्ज
रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित एक अपार्टमेंट में रहनेवाले दो छात्रों पर बगल के अपार्टमेंट में रहनेवाले एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए दो युवकों ने मारपीट की. घटना शुक्रवार रात की है. घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्ष के युवकों को लेकर थाना आयी़ […]
रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित एक अपार्टमेंट में रहनेवाले दो छात्रों पर बगल के अपार्टमेंट में रहनेवाले एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए दो युवकों ने मारपीट की. घटना शुक्रवार रात की है. घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्ष के युवकों को लेकर थाना आयी़ पुलिस ने जांच के बाद छेड़खानी के आरोपी छात्रों को छोड़ दिया, लेकिन मारपीट करनेवाले युवकों को थाने में बैठाये रखा. बाद में बरियातू पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर मारपीट करनेवाले पर केस दर्ज कर लिया.
युवती के पिता ने यह भी आराेप लगाया कि उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी करनेवाला छात्र रांची में पदस्थापित एक डीएसपी का रिश्तेदार है. इसलिए पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. हालांकि बरियातू पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. युवती के पिता ने सिर्फ बचाव में छात्रों के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज करायी है. दोनों पक्ष के आरोपी नाबालिग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement