नक्सलियों से निबटने व चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पहुंची गोरखा रेजिमेंट
मनोहरपुर : आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये हैं. आनंदपुर के बेड़ाकेंदुदा विद्यालय में जैप वन के गोरखा बटालियनों को तैनात किया गया है. इस दौरान मनोहरपुर, आनंदपुर होते हुए बेड़ाकेंदुदा सड़क मार्ग की जांच की गयी. यह जानकारी बटालियन के इंस्पेक्टर पारथी वी राणा ने दी.
उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदाताओं को हर हाल में सुरक्षा दी जायेगी. बेड़ाकेंदुदा में गोरखा रेजिमेंट की कंपनी को मनोहरपुर थाना के एएसआइ उमेश यादव की मौजूदगी में 500 जवानों को उक्त स्थान तक पहुंचाया गया. वहीं, आनंदपुर में स्थित सीआरपीएफ 174/सी बटालियन के कैंप में सोमवार की देर शाम सीआरपीएफ जवान सर्च ऑपरेशन चलाते हुए पहुंचे.
जवानों के साथ डॉग स्कावड भी था. इस दौरान मनोहरपुर-आनंदपुर सड़क मार्ग पर वाहनों की जांच की गयी. अतिरिक्त सीआरपीएफ बल का नेतृत्व आनंदपुर के सहायक समादेष्टा योगेंद्र पटेल ने किया.