रांची: कांके पुलिस ने मनातू स्थित क्रशर से 300 किलो विस्फोटक (जिलेटिन) जब्त किया है. यह विस्फोटक सोमदत्त कंस्ट्रक्शन एंड श्रीनेत्र सांडिल्य कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की है.
कंपनी के संचालक को विस्फोटकों के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया था, लेकिन कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद कार्रवाई की गयी. गुरुवार को भी वहां से विस्फोटक जब्त किया गया था. पुलिस सूत्रों की मानें, तो सोमदत्त कंस्ट्रक्शन एंड श्रीनेत सांडिल्य कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को रिंग रोड के फेज-7 का काम दिया गया था. बाद में कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था.
दो बार हुई छापेमारी
कांके पुलिस ने दो बार मनातू स्थित क्रशर में छापेमारी की. पहली बार कुछ नहीं मिला. बाद में पुलिस को सूचना मिली की विस्फोटक दूसरे स्थान पर है. उसके बाद पुन: दूसरे जगह पर छापेमारी की गयी और विस्फोटक जब्त किये गये. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की संतोष अग्रवाल के क्रशर में भी अवैध विस्फोटक है. लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. विस्फोटक लगाने के लिए ड्रिल किया गया था, लेकिन पुलिस के आने की सूचना पर उस जगह को भर दिया गया था.