हजारीबागः जेपीसी उग्रवादी संगठन के दो हार्डकोर उग्रवादी बादल और दिनेश गंझू रामनवमी दशमी मेला देख कर शहर से चले गये. पुलिस ने दोनों हार्डकोर उग्रवादियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. बावजूद दोनों भागने में सफल रहे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेपीसी उग्रवादी संगठन के बादल और दिनेश मोटरसाइकिल से कटकमसांडी की ओर जा रहे हैं.
कटकमसांडी की ओर जानेवाले सभी मार्गो पर पुलिस देखते रही, लेकिन दोनों हार्डकोर उग्रवादी भाग गये. दोनों सदस्यों पर दर्जनों मामला दर्ज है. एसपी मनोज कौशिक ने कहा कि जेपीसी उग्रवादी संगठन के बादल और दिनेश गंझू शहर आये हुये हैं. दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापामारी की. बादल और दिनेश अब तक फरार हैं.