दुमका: लोकसभा चुनाव के पहले दुमका नगर, रानीश्वर, शिकारीपाड़ा एवं काठीकुंड थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भाकपा माओवादी संगठन ने पोस्टरबाजी कर सनसनी फैला दी है. नक्सलियों ने कुछ स्थानों पर दीवार लेखन किया है, जबकि कुछ स्थानों पर पोस्टर चिपकाये हैं. कहीं-कहीं बिहार-झारखंड-उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी का संदेश भी हैंडबिल के तौर पर चिपकाया गया है. पोस्टरबाजी के जरिये 2014 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने, भरती अभियान चलाने, मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था को ध्वस्त करने, माओवादी बंदी समेत तमाम राजनीतिक बंदियों को तुरंत बिना शर्त रिहा करने जैसी मांगें उठायी गयी हैं. नारा दिया गया है कि आम जनता वोट देना छोड़ दो, चुनावी व्यवस्था को तोड़ दो.
राजभवन के सामने भी साटा पोस्टर : नक्सलियों दुमका शहर के अंदर भी पोस्टर साटा है. शहर में यह पोस्टरबाजी हवाई अड्डा जाने वाले मार्ग में राजभवन के सामने वन विभाग के परिसर ‘अरण्यावली’ की चहारदीवारी में की गयी थी. इस पोस्टर को दोपहर 12.30 बजे के लगभग नगर थाना पुलिस द्वारा उखाड़ कर जब्त किया गया.
रानीश्वर, शिकारीपाड़ा व काठीकुंड में भी पोस्टरबाजी
रानीश्वर . रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी में चार जगहों पर आसनबनी पेट्रोल पंप पर व बाजार में एक बरगद के पेड़ पर, मुख्य बाजार के चौराहे पर पीएमजीएसवाइ के एक बोर्ड में तथा आसनबनी मिशन स्कूल के गेट पर पोस्टर चिपकाया गया है. इसी थाना क्षेत्र के मोहलबना में स्कूल की चहारदीवारी व वृक्ष के तने में तथा बुटबेड़िया टोला में एक मकान की दीवार पर, जीवनपुर मोड़ में तीन जगह पर पोस्टर साटा गया था.
शिकारीपाड़ा . शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के राजबांध गांव में शिव मंदिर के पास एक बोर्ड में नक्सली पोस्टर तथा बिहार-झारखंड-उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी का हैंडबिल साटा गया था. सूचना मिलने पर यहां से पुलिस पोस्टर उखाड़ कर लेती गयी.
काठीकुंड . प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत बड़ाचापुड़िया के आमगाछी गांव में पुराने नारगंज हाइस्कूल में नक्सलियों द्वारा दीवार लेखन किया गया था. लाल स्याही से यहां कुल 17 बिंदुओं पर नारा लेखन किया गया है. हालांकि इस मामले में काठीकुंड के थाना प्रभारी निस्तौर केरकेट्टा ने किसी प्रकार की सूचना नहीं होने की बात कही है.
दो महिलाएं भी थीं शामिल!
चर्चा है कि देर रात माओवादियों ने मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर पोस्टरबाजी की. रानीश्वर के आसनबनी व आसपास के इलाकों में चरचा है कि रात के वक्त चार मोटरसाइकिल से लोग पहुंचे थे. इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं.