10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहरवा थाना का मामला: बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था, हिरासत में युवक की मौत के बाद बवाल व पथराव, लाठीचार्ज भी

बरहरवा: सािहबगंज जिला के बरहरवा थाना सिरिस्ता में मंगलवार रात पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह उग्र परिजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मृतक अब्दुल जब्बार (35) बरहरवा के महाराजपुर का रहने वाला था. सोमवार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने मंसूर […]

बरहरवा: सािहबगंज जिला के बरहरवा थाना सिरिस्ता में मंगलवार रात पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह उग्र परिजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मृतक अब्दुल जब्बार (35) बरहरवा के महाराजपुर का रहने वाला था. सोमवार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने मंसूर शेख को गिरफ्तार किया गया था.

उसी की निशानदेही पर बरहरवा थाना पुलिस मंगलवार की देर शाम महाराजपुर स्थित घर से अब्दुल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. बरहरवा पुलिस अब्दुल जब्बार से पूछताछ कर अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में थाना के सिरिस्ता में अब्दुल जब्बार ने पंखे में रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

उधर, अब्दुल के फांसी लगा लेने की खबर मिलते ही उग्र ग्रामीणों ने मुगलपाड़ा मोड़ के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया और बरहरवा थाना के मुख्य द्वार पर जम कर बवाल किया. पुलिस पर पथराव भी किया. पथराव में हवलदार गौतम सिंह व भोला महतो के सिर में चोट आयी. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी.

पति गांव-गांव घूम कर मछली बेचते थे, पुलिस ने झूठे आरोप में पीट कर मार डाला मेरे पति को : सरजाना

मृतक अब्दुल जब्बार की पत्नी सरजाना बीवी ने बरहरवा थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस पर उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि उसके पति परिवार का भरण-पोषण करने के लिये गांव-गांव घूमकर मछली बेचते थे. पुलिस ने झूठे आरोप में उसके पति को थाना में लाकर पीट कर हत्या की है और आत्महत्या का मामला दिखा रही है. इसकी जांच होनी चाहिए.

मामले में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी

इस मामले में एसपी पी मुरूगन ने कहा कि पुलिस हिरासत में फांसी लगाकर आत्महत्या करना थाना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है. इस मामले की जांच की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. जहां तक परिजनों का पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है, उसे लेकर राजमहल अनुमंडल अस्पताल में अनुमंडल पदाधिकारी चिंटू दोरांय बुरू के नेतृत्व में टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.इधर, थाना पहुंचे एसपी पी मुरुगन ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी हैं, उनपर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें