23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी, 440 मतदान केंद्र बनाये गये

गौतम राणा कोडरमा बाजार : कोडरमा संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिले के मतदानकर्मी खनन संस्था से इवीएम व अन्य सामग्री के साथ अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए. सभी कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ 114 वाहनों से भेजा गया. गुरुवार को सुबह सात बजे से […]

गौतम राणा

कोडरमा बाजार : कोडरमा संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिले के मतदानकर्मी खनन संस्था से इवीएम व अन्य सामग्री के साथ अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए. सभी कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ 114 वाहनों से भेजा गया. गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा. चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए उपायुक्त के रवि कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. खनन संस्था में सामग्री वितरण के लिए 10 टेबल लगाये गये थे. मौके पर डीडीसी अभय कु सिन्हा, एसडीओ सुनील कु, डीटीओ सुबोध कुमार, डीडब्ल्यूओ अजीत निरल सांगा आदि थे.

डीसी व एसपी की अपील : डीसी के रवि कुमार व एसपी संगीता कुमारी ने जिले वासियों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. कहा : लोकतंत्र में मतदान एक अभिन्न अंग है. लोग भयमुक्त होकर अपने-अपने घरों से निकल कर मतदान करें.

किसी की आंखों में गम, तो कहीं दिखी खुशी : खनन संस्थान से इवीएम व अन्य सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हो रहे पोलिंग पार्टियों के चेहरे पर अलग-अलग भाव दिखे. जिन पोलिंग पार्टियों को सुदूरवर्ती या उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के लिए जाना पड़ रहा था, उनके चेहरों पर मायूसी दिख रही थी. वहीं सामान्य क्षेत्रों में जाने वाली पोलिंग पार्टियों के लोगों के चेहरे पर राहत दिख रही है.

चार स्तर से मतदान केंद्रों का होगा कवरेज : एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए इस बार मतदान के दौरान हर बूथों की निगरानी मतदान केंद्र की स्थिति के आधार पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि 440 मतदान केंद्रों को अलग-अलग श्रेणी में बांट कर चार स्तर से इन्हें कवरेज किया जायेगा. कुछ मतदान केंद्रों का कवरेज माइक्रो ऑब्जर्वर करेंगे, तो कुछ का कवरेज स्टील कैमरा व वीडियोग्राफी से किया जायेगा. वहीं जिले के 30 मतदान केंद्रों का कवरेज वेब कास्टिंग के माध्यम से किया जायेगा. इसे नेट के माध्यम से देखा भी जा सकता है.

440 मतदान केंद्रों पर 1970 कर्मी लगाये गये

कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के 320 व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 120 (कुल 440 बूथ) केंद्रों पर 1970 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें 440 प्रजाइडिंग ऑफिसर के अलावा पीठासीन पदाधिकारी-वन, टू व थ्री (तीनों में 440-440 मतदान कर्मी) लगाये गये हैं. साथ ही 210 माइक्रो ऑब्जर्वर को तैनात किया गया है. 440 बूथों में से 107 बूथ को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है और यहां पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. वहीं 228 संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र जिला बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा अन्य बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभी बूथों पर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.

कोडरमा : 440 मतदान केंद्र बनाये गये

कोडरमा बाजार : कोडरमा में आज होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 440 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बुधवार को कुछ मतदान केंद्रों पर प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने सुविधाओं का जायजा लिया. इस क्रम में पाया गया कि मतदान केंद्र संख्या 112 (परियोजना बालिका उवि कोडरमा) में कुल मतदाताओं की संख्या 784 है. इसमें पुरुष 400 व 384 महिला मतदाता हैं. इसी विद्यालय में एक अन्य बूथ संख्या 113 है. यहां 1502 वोटर हैं.

इसमें पुरुष 812 व महिला मतदाता 690 हैं. इन दोनों मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली व शौचालय के अलावा विकलांगों के लिए रैंप की सुविधा भी देखी गयी. वहीं उच्च विद्यालय कोडरमा बूथ नंबर 110 में 1315 मतदाता हैं. इसमें 719 पुरुष व 596 महिला मतदाता हैं. यहां पानी, शौचालय व बिजली की सुविधा है. मगर विकलांग वोटरों के लिए रैंप की सुविधा नहीं है. वहीं इसी से सटे आदर्श मध्य विद्यालय में दो बूथ हैं. बूथ संख्या 109 व 109 ए. दोनों बूथों पर वोटरों की संख्या 1699 है. इसमें पुरुष वोटर 960 व महिला वोटर 739 है. यहां शौचालय, पेयजल, बिजली के साथ साथ विकलांग वोटरों के लिए रैंप की सुविधा भी सुविधा है.

फ्लैग मार्च किया

डोमचांच : तिब्बत बटालियन, एसआइएसएस तथा झारखंड पुलिस के जवानों ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया. जवानों ने डोमचांच बाजार, महेशपुर, महथाडीह व शहीद चौक का भ्रमण किया. मार्च का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अजय सिंह कर रहे थे. मार्च में थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें