27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में झूलेवाले भी भीड़ जुटा लेते हैं: हेमंत सोरेन

गालूडीह/जमशेदपुर: गालूडीह आंचलिक मैदान में मंगलवार को यूपीए प्रत्याशी निरुप महंती के पक्ष में एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में नरेंद्र मोदी की लहर नहीं है. भीड़ तो गांव के मेले में झूला लगाने वाले के सामने भी जुटती है, लेकिन सारे झूलेवाले मुखिया नहीं बन जाते. उन्होंने कहा […]

गालूडीह/जमशेदपुर: गालूडीह आंचलिक मैदान में मंगलवार को यूपीए प्रत्याशी निरुप महंती के पक्ष में एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में नरेंद्र मोदी की लहर नहीं है. भीड़ तो गांव के मेले में झूला लगाने वाले के सामने भी जुटती है, लेकिन सारे झूलेवाले मुखिया नहीं बन जाते. उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो के बगैर कोई पार्टी नहीं चलेगी.

भाजपा के पास नेताओं की कमी हो गयी है, इसलिए झामुमो से गये एक नेता पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया. श्री सोरेन ने कहा कि ब्यूरोक्रेट राज्य को बर्बाद करता है. ब्यूरोक्रेट से नेता बनने वाले को जनता इस चुनाव में रिजेक्ट करेगी. यह चुनाव ऐतिहासिक होगा. जनता भी सोच समझ कर ऐतिहासिक निर्णय लें.

जमशेदपुर संसदीय सीट से भाजपा और झाविमो हमारे पार्टी प्रत्याशी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी है. यूपीए प्रत्याशी निरूप मोहंती को विकास के लिए वोट दें. निरूप की सोच का उपयोग झामुमो आगे करेगा. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के विकास का पैमाना तय किये बगैर अब यहां से खनिज संपदा को बाहर जाने से रोका जायेगा. सभा में मंत्री चंपई सोरेन, यूपीए प्रत्याशी निरुप मोहंती, विधायक रामदास सोरेन, सबिता महतो उपस्थित थी.

भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं बाबूलाल
मंगलवार को सोनारी हवाई अड्डा पर बातचीत के क्रम में हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भाजपा के साथ मिलकर शिबू सोरेन को हराने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन उनका मकसद पूरा नहीं होगा. मरांडी ने भाजपा के ही इशारे पर कोडरमा सीट छोड़ी है, जहां से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें