11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख रंगदारी मांगने वाले दो युवक गिरफ्तार

रांची : हिंदपीढ़ी पुलिस ने खुशबू डिस्ट्रीब्यूटर से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले लेक रोड निवासी दो अपराधी मो चांद व टैटू उर्फ तबरेज को गिरफ्तार किया है़ लेक रोड, छाता मस्जिद के समीप स्थित खुशबू डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक मो दिलसाद ने इस संबंध में छह सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ छह सितंबर […]

रांची : हिंदपीढ़ी पुलिस ने खुशबू डिस्ट्रीब्यूटर से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले लेक रोड निवासी दो अपराधी मो चांद व टैटू उर्फ तबरेज को गिरफ्तार किया है़ लेक रोड, छाता मस्जिद के समीप स्थित खुशबू डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक मो दिलसाद ने इस संबंध में छह सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ छह सितंबर की रात ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मो चांद का भाई बबलू जेल में बंद है़ उसे जेल से बाहर निकालने के नाम पर मो चांद व तबरेज ने बुधवार को खुशबू डिस्ट्रीब्यूटर से रंगदारी मांगी. मो दिलसाद के इनकार करने पर मो चांद व टैटू उर्फ तबरेज ने लाठी-डंडा से उसकी पिटाई कर दी थी.उसके बाद दुकान में रखे कुर्सी-टेबल को भी तोड़ दिया था़ .

मो दिलसाद सिलाई मशीन व टेलरिंग के सामान का डिस्ट्रीब्यूटर है़ मारपीट व तोड़फोड़ करने के बाद दोनाें धमकी देते हुए वहां से निकल गये थे़ दोनों के चले जाने के बाद मो दिलसाद हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें