घटना की जानकारी मिलने पर जामटोली मुखिया सुनील कच्छप व नारायण गोप भुक्तभोगी के घर पहुंचे. वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर लापुंग के सकरपुर गांव में हाथी रंका उरांव का घर ध्वस्त कर धान खा गया. कुछ धान रौंद कर बर्बाद कर दिया. इसके बाद देवी मंडप के समीप मंगरा उरांव के घर को तोड़ कर धान चट कर गया.
वहां से भगाने पर हाथी सरसा गांव पहुंचा व कृपा उरांव का घर ध्वस्त कर धान खा गया. पंचायत की मुखिया फुलमनी देवी, पूर्व मुखिया संतोष तिर्की व देवगांव पंसस विश्वनाथ उरांव ने भुक्तभोगियों से मिल कर उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, पिछले दिनों हाथी के हमले में घायल खिरदा टुकूटोली गांव निवासी मनोज उरांव के उपचार के लिए वन विभाग द्वारा पांच हजार रुपये दिये गये. विभाग के लोगों ने क्षतिग्रस्त घरों का मुअायना भी किया.