हजारीबाग : धनबाद रेलवे पुलिस में कार्यरत चंदन कुमार दुबे की मौत अपनी राइफल की गोली से हो गयी. वे देवघर के रहनेवाले थे. ये रामनवमी व चुनाव डय़ूटी में भाग लेने धनबाद से हजारीबाग आ रहे थे. जानकारी के अनुसार धनबाद रेल पुलिस केंद्र में कार्यरत चंदन कुमार दुबे (पुलिस संख्या 271) सात अप्रैल को धनबाद से साढ़े पांच बजे हजारीबाग के लिए चले. वे विशाल बस से हजारीबाग आ रहे थे. टाटीझरिया-मुफस्सिल थाना के बीच चंदन अपनी सीट पर बैठे थे.
इसी बीच अचानक राइफल का ट्रेगर दब गया और गोली उनके गर्दन से सिर को फाड़ती हुई निकल गयी. इनके साथ बस में रेल पुलिस के कई जवान आ रहे थे. हवालदार उमेश प्रसाद के बयान पर यूडी केस मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया है. मुफस्सिल पुलिस घटना की छानबीन करने में जुट गयी है. सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के बाद शव को पुलिस केंद्र में सलामी दी गयी.