चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिरखाम स्थित सड़क पर बने चेक नाका के पास जांच के दौरान एक फोर्ड कार से तीन लाख रुपये जब्त किये गये. चेकनाका पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी अरुण कुमार भी मौजूद थे. रुपये ले जानेवाला व्यक्ति पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया, रघुनाथपुर निवासी दिनेश कुमार डालमिया है.
दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह व्यवसायी है. तीन लाख रुपये लेकर ट्रांसपोर्टर को पेमेंट करने झरिया जा रहा था. दंडाधिकारी ने फिलहाल रुपये जब्त कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.