जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की उपेक्षा
गुमला : गुमला जिला के राजस्व ग्राम घटगांव के दो हजार मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. पंचायत में चार टोला सतपारा घट्ठा, लट्ठाटोली, बरटोली व कोलपारा घट्ठा है. पंचायत की आबादी चार हजार से भी अधिक है. जिसमें लगभग दो हजार मतदाता हैं. पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत के विकास को चुनावी मुद्दा बनाते हुए वोट बहिष्कार कर दिया है.
पंचायत में आदिवासी, यादव, लोहरा व खेरवार जाति के लोग निवास करते हैं. फिलमोन टोप्पो, बिरसाइ टोप्पो, बुधराम भगत, चंद्रमोहन सिंह, कुलदीप सिंह, सुदे सिंह, ईश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह, दुलार मिंज, विश्रम उरांव, सुरेश महतो आदि ग्रामीणों ने बताया कि आज तक किसी भी नेता ने पंचायत के विकास के बारे में नहीं सोचा. यहां तक की प्रशासनिक स्तर से भी उपेक्षा ही मिली है. इसलिए मतदाताओं ने अब यह तय कर लिया है कि पंचायत का विकास नहीं, तो वोट नहीं.