रांची. चान्हो के आनंदशिला स्थित आनंद मार्ग आश्रम में आचार्यों के साथ मारपीट और लूटपाट में पुलिस को स्थानीय अपराधियों पर संदेह है. पुलिस को जांच के बाद मामले में कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले […]
रांची. चान्हो के आनंदशिला स्थित आनंद मार्ग आश्रम में आचार्यों के साथ मारपीट और लूटपाट में पुलिस को स्थानीय अपराधियों पर संदेह है. पुलिस को जांच के बाद मामले में कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया था.
उल्लेखनीय है आश्रम में रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. घटना के दौरान अपराधियों ने अाचार्य प्रभास्वरानंद, राशेस्वारानंद, छात्र अमित के साथ-साथ रसोईया निर्मल उरांव के साथ मारपीट की थी.
नकद सहित कुछ कामती सामान पर आपराधियों ने लूटे थे. पुलिस के अनुसार अाश्रम की सुरक्षा की जा रही है. जल्द ही घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी गिरफ्तार किये जायेंगे.