मैक्लुस्कीगंज: इंटर कॉलेज मैक्लुस्कीगंज के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा से रंगदारी मांगने के आरोप में मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के कोलपटिया निवासी पवन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पवन ने प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा से अपने मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी देते हुए ढाई लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
इस संबंध में मनोज शर्मा ने मैक्लुस्कीगंज थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह के आदेशानुसार एक टीम गठित कर मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने टेक्निकल सेल द्वारा उपलब्ध सीडीआर की सहायता से आरोपी पवन कुमार ठाकुर को बालूमाथ थाना के मुरपा से गिरफ्तार किया. टीम में थाना प्रभारी प्रकाश यादव, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र हांसदा सहित जिला बल के सत्येंद्र राम व चरण बड़ाइक शामिल थे.