कोंता ने घटना में शामिल अन्य नक्सलियों का नाम पुलिस को बताया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पूछताछ के बाद कोंता को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को 19 जुलाई की देर रात सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व लांदूपडीह स्थित कोंता मुंडा के घर में रणनीति बनायी थी.
सूचना के बाद एसपी द्वारा गठित टीम में शामिल ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, थानेदार अहमद अली, सअनि जुमरात अंसारी, जिला पुलिस बल व 209 कोबरा बटालियन के जवानों ने 20 जुलाई के तड़के लांदूपडीह गांव में छापेमारी कर कोंता मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. 16 जुलाई की रात नक्सलियों ने हेडमास्टर व शांति सभा के सक्रिय सदस्य सामराय पाहन की गोली मार कर हत्या कर दी थी.