रांची: चुनाव आयोग इस बारे में छानबीन कर रहा है कि घृणास्पद भाषण देने को लेकर सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता इमरान मसूद के खिलाफ और क्या कार्रवाई की जा सकती है.
मसूद ने अपने भाषण में नरेन्द्र मोदी को कथित पर बोटी बोटी काट डालने की धमकी दी थी. मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘उनके भाषण के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. हम इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग के (दिशानिर्देशों) के तहत और क्या किया जा सकता है.’’ सहारानपुर से चुनाव लड रहे मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एक अन्य घटना के बारे में ध्यान आकृष्ट किए जाने पर संपत ने कहा, ‘‘चुनाव उद्देश्यों के लिए धर्म का इस्तेमाल एक अपराध है. हम इस पर अवश्य ही विचार करेंगे.’’