अपराधी वाइन शॉप से विभिन्न ब्रांड की 23 हजार रुपये की शराब व नकद 12 हजार रुपये ले गये. तिजोरी में रखे सिक्कों को अपराधियों ने हाथ नहीं लगाया. इस संबंध में दुकान के संचालक सत्य प्रकाश ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ शराब दुकान के कर्मचारी ने बताया कि हम मंगलवार की सुबह नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ देखा़ इसकी सूचना सबसे पहले हमलोगों ने संचालक को दी़ अपराधी शटर में लगे दो ताले और ग्रिल का एक ताला काट कर दुकान के अंदर घुसे़ अपराधी महंगी शराब की बोतल व तिजोरी में रखे नकद रुपये ले गये़
इधर, सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस पहुंची और जांच की़ वाइन शॉप के बगल में स्थित शिव शंकर पान दुकान में भी अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. उस दुकान के शटर का एक ताला तोड़ कर दुकान में घुसने का प्रयास किया गया, लेकिन जब शटर नहीं उठा, तो अपराधी ताला साथ लेकर भाग गये़ बताया गया कि कुछ युवक रात में शराब दुकान के आसपास कई बार घूमते देखे गये. हालांकि दुकानदार ये समझ नहीं पाये कि युवक दुकान की रेकी कर रहे हैं.