7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात शराब दुकान में चोरी, दो अन्य दुकान में घुसने का प्रयास

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह चौक के समीप स्थित करमटोली वाइन शॉप में सोमवार की रात अपराधियों ने शटर व ग्रिल का ताला काट कर चोरी की़ उसी के बगल में स्थित शिव शंकर पान दुकान व मेडिकल चौक के समीप स्थित राजधानी मेडिकल हॉल में शटर का ताला तोड़ कर चोरी […]

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह चौक के समीप स्थित करमटोली वाइन शॉप में सोमवार की रात अपराधियों ने शटर व ग्रिल का ताला काट कर चोरी की़ उसी के बगल में स्थित शिव शंकर पान दुकान व मेडिकल चौक के समीप स्थित राजधानी मेडिकल हॉल में शटर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया.

अपराधी वाइन शॉप से विभिन्न ब्रांड की 23 हजार रुपये की शराब व नकद 12 हजार रुपये ले गये. तिजोरी में रखे सिक्कों को अपराधियों ने हाथ नहीं लगाया. इस संबंध में दुकान के संचालक सत्य प्रकाश ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ शराब दुकान के कर्मचारी ने बताया कि हम मंगलवार की सुबह नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ देखा़ इसकी सूचना सबसे पहले हमलोगों ने संचालक को दी़ अपराधी शटर में लगे दो ताले और ग्रिल का एक ताला काट कर दुकान के अंदर घुसे़ अपराधी महंगी शराब की बोतल व तिजोरी में रखे नकद रुपये ले गये़

इधर, सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस पहुंची और जांच की़ वाइन शॉप के बगल में स्थित शिव शंकर पान दुकान में भी अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. उस दुकान के शटर का एक ताला तोड़ कर दुकान में घुसने का प्रयास किया गया, लेकिन जब शटर नहीं उठा, तो अपराधी ताला साथ लेकर भाग गये़ बताया गया कि कुछ युवक रात में शराब दुकान के आसपास कई बार घूमते देखे गये. हालांकि दुकानदार ये समझ नहीं पाये कि युवक दुकान की रेकी कर रहे हैं.
सीसीटीवी का कनेक्शन काटा
मेडिकल चौक के सामने आर्किड मार्केटिंग सेंटर स्थित राजधानी मेडिकल हॉल में ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया़ सेंट्रल लॉक होने के कारण अपराधी चोरी नहीं कर पाये़ इसके पहले अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काट दिया था़ दुकान के संचालक कमलेश यादव ने बताया कि अपराधी ताला भी साथ ले गये़ रात में गलती से मेन स्विच ऑफ कर दिया था, जिस कारण कैमरे का कनेक्शन काटने का फुटेज भी नहीं आया है़ बरियातू पुलिस ने राजधानी मेडिकल हॉल पहुंंच कर मामले की जांच की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें