10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्करी: गुमला की युवती को बेचा गया था

गुमला: मानव तस्करों द्वारा दिल्ली में बेची गयी गुमला की बेटी मोनिका टोप्पो (17) की हत्या कर दी गयी. उसकी हत्या चार जून को हुई है. मामले का खुलासा बुधवार को उस समय हुआ, जब परिजनों ने मोनिका की खोजबीन शुरू की. दिल्ली में मोनिका के दोस्त रंजीत महतो से उसके फोन पर संपर्क किया […]

गुमला: मानव तस्करों द्वारा दिल्ली में बेची गयी गुमला की बेटी मोनिका टोप्पो (17) की हत्या कर दी गयी. उसकी हत्या चार जून को हुई है. मामले का खुलासा बुधवार को उस समय हुआ, जब परिजनों ने मोनिका की खोजबीन शुरू की. दिल्ली में मोनिका के दोस्त रंजीत महतो से उसके फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने मोनिका की हत्या की कहानी बतायी है.

मोनिका की हत्या की सूचना के बाद परिजनों ने गुमला एसपी चंदन कुमार झा को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मानव तस्कर बंधैन केरकेट्टा पर मोनिका को दिल्ली में बेचने व बिहार के रंजीत महतो पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, रंजीत महतो ने मोनिका की हत्या के पीछे चाची सीता देवी का हाथ बताया है. आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने सीडब्ल्यूसी के सदस्य संजय भगत को मोनिका को दिल्ली में बेचने व हत्या की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

गांव की ही बंधैन ने मोनिका को बेचा: रायडीह प्रखंड के तुलमुंगा बिरकेरा गांव के सिलबिरयुस टोप्पो की बेटी मोनिका टोप्पो थी. सिलबिरयुस ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि दो साल पहले नवंबर माह में उसकी बेटी को गांव की ही बंधैन केरकेट्टा ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया था. इसके बाद से वह लापता थी. खोजबीन के बाद पता चला कि मोनिका दिल्ली में है. उसके दोस्त रंजीत महतो का मोबाइल नंबर मिला. इसके बाद 30 जून 2017 को परिजनों ने रंजीत के मोबाइल पर संपर्क किया, तो पता चला कि मोनिका की हत्या हो गयी है. बेटी की हत्या की सूचना पर सिलबिरयुस पता करने लगा. बुधवार को जब पुन: रंजीत महतो से संपर्क किया गया, तो हत्या की जानकारी दी.

मेरी चाची ने मोनिका की हत्या की : रंजीत

सीडब्ल्यूसी के सदस्य संजय भगत ने बुधवार को बिहार के मीनापुर थाना स्थित टेंगरिया निवासी रंजीत महतो से फोन पर बात की. रंजीत ने बताया कि वह अभी दिल्ली में है. उससे मोनिका के संबंध में पूछा गया, तो उसने बताया कि मई 2016 में मोनिका से शादी की. शादी के बाद दो महीना तक दिल्ली में रहा. इसके बाद मोनिका को रंजीत अपने गांव टेंगरिया ले गया. कुछ दिन गांव में रहने के बाद रंजीत वापस दिल्ली आ गया, लेकिन मोनिका टेंगरिया में ही रूक गयी. रंजीत ने बताया कि चार जून 2017 को चाची सीता द्वारा मारपीट की जानकारी मोनिका फोन पर दे रही थी, तभी सीता ने बात सुन ली और मोनिका की हत्या कर दी.

आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार भगत के माध्यम से मोनिका के गायब होने व हत्या की सूचना मिली थी. जांच पड़ताल की, तो पता चला हत्या हो गयी है.

संजय कुमार भगत, सदस्य, सीडब्ल्यूसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें