Advertisement
दालमोट फैक्टरी में झुलसे दो मजदूरों की हो गयी मौत
फैक्टरी उदघाटन के दूसरे दिन ही हुआ हादसा रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के पीएन बाेस कंपाउंड स्थित एक घर में चल रहे दालमोट फैक्टरी में काम करने के दौरान झुलसने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. घटना में एक महिला मजदूर घायल हो गयी. मरनेवाले मजदूरों में बिहार के सुपौल निवासी भूषण और […]
फैक्टरी उदघाटन के दूसरे दिन ही हुआ हादसा
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के पीएन बाेस कंपाउंड स्थित एक घर में चल रहे दालमोट फैक्टरी में काम करने के दौरान झुलसने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. घटना में एक महिला मजदूर घायल हो गयी. मरनेवाले मजदूरों में बिहार के सुपौल निवासी भूषण और अरवल निवासी नंद किशोर का नाम शामिल है. घायल महिला प्रतिमा देवी, नंद किशोर की पत्नी है.
प्रतिमा देवी के बेटे ने किसी तरह घटना के बाद भाग कर जान बचा ली. भूषण और नंद किशोर की मौत की जानकारी रविवार के दिन लालपुर पुलिस को मिली. सूचना मिलने लालपुर थानेदार रमोद कुमार सिंह दालमोट फैक्टरी जांच करने के लिए पहुंचे. उन्होंने दालमोट फैक्टरी के मालिक स्वरूप कुमार हाजरा के परिजनों से घटना की जानकारी ली.
परिजनों ने बताया कि घटना दो जुलाई की है. सभी लोग काम कर रहे थे. अचानक दालमोट तलने के लिए कढ़ाई में रखा तेल चूल्हा में गिर गया, जिस कारण आग की लपटें तेज हो गयीं.
आग और गरम तेल के संपर्क में आने की वजह से भूषण, नंद किशोर और प्रतिमा देवी घायल हो गयीं. घटना के बाद स्वरूप कुमार हाजरा ने तीनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान सात जुलाई को भूषण और नंद किशोर की मौत हो गयी. जब पुलिस ने परिजनों से पूछा कि घटना की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गयी थी, तब उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्वरूप कुमार हाजरा और परिवार के अन्य सदस्य घबरा गये थे. दालमोट फैक्टरी की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि घटना के बाद रंगाई-पुताई कर पूरे कमरे को साफ कर दिया गया है. एक जुलाई को ही फैक्टरी का उदघाटन हुआ था और दो जुलाई को घटना हो गयी.
इधर, घटना के बाद मृत भूषण के भतीजे आशुतोष ने बताया कि वह घटना की जानकारी मिलने पर तीन दिन पहले रांची आया था. जब वह रिम्स पहुंचा, तब उसने पाया कि उसके चाचा गंभीर रूप से जल गये हैं. आशुतोष ने बताया कि रिम्स पहुंचने पर स्वरूप कुमार हाजरा ने उसे बताया कि उसके चाचा ठीक हो जायेंगे. जब उनकी मौत हो गयी, तब वह पैसे का इंतजाम करने का आश्वासन देकर रिम्स से निकल गये और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया.
जब पुलिस ने स्वरूप कमार हाजरा को बुलाया, तब वह लालपुर थाना पहुंचे और भूषण के परिजनों को मुआवजा के रूप में 62 हजार देने का आश्वासन दिया. उन्होंने तत्काल भूषण के परिजनों को 37 हजार दिये और बाकी पैसा एकाउंट में डालने का आश्वासन दिया. रुपये लेने के बाद परिजन शव लेकर चले गये. इधर, लालपुर पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि स्वरूप कुमार हाजरा ने दाेनों की मौत को लेकर बरियातू थाना में आठ जुलाई को लिखित बयान दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement