रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय नाबालिग से पड़ोसी रितेश एक्का(22 वर्ष) ने दुष्कर्म किया़ किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी़ घटना 15 जून की है़ वह काफी डर गयी थी, उसने काफी दिन बाद अपने अभिभावक को घटना की जानकारी दी़ उसके बाद तीन जुलाई को इस संबंध में […]
रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय नाबालिग से पड़ोसी रितेश एक्का(22 वर्ष) ने दुष्कर्म किया़ किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी़ घटना 15 जून की है़ वह काफी डर गयी थी, उसने काफी दिन बाद अपने अभिभावक को घटना की जानकारी दी़ उसके बाद तीन जुलाई को इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी़ आरोपी फरार है़.
बताया जाता है कि रितेश एक्का अपने पड़ोसी नाबालिग को सब्जी खरीदने के बहाने घर में बुलाया और कमरा बंद कर दुष्कर्म किया़ किसी को घटना के संबंध में बताने पर जान मारने धमकी के साथ घर वालों की भी हत्या की धमकी दी़.
नाबालिग ने डर से किसी को घटना के संबंध में कुछ नहीं बताया. जब उसकी तबीयत खराब हो गयी, तो घर वालों ने उससे पूछा, इस पर उसने सच्चाई बतायी़ उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी़ इधर, लोअर बाजार पुलिस आरोपी रितेश एक्का की तलाश कर रही है़